CHHAPRA DESK – सारण जिला के पहलेजा थानान्तर्गत जेपी सेतु चेक पोस्ट पर गहन जांच के दौरान दो बदमाशों को एक लोडेड देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पहलेजा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि दीघा चेक पोस्ट को चकमा देकर 01 डिजायर गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से जेपी सेतु चेक पोस्ट की तरफ भागी है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेपी सेतु चेक पोस्ट पहुंच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
जिनके पास से एक देसी पिस्टल एवं 08 जिंदा गोली बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश हरियाणा प्रदेश के बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लभगढ़ निवासी अर्जुन सोलंकी एवं सदर थाना क्षेत्र के बल्लभगढ़ निवासी मोन्टी भांटी बताये गये है. इस संबंध में पहलेजा थाना कांड सं0-124/24 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० स्वेता कुमारी थानाध्यक्ष पहलेजा थाना, पु०अ०नि० प्रभाष कुमार पहलेजा थाना एवं पहलेजा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.
219 total views , 1 views today