जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल निर्माण व मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल निर्माण व मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना का डीएम ने किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अंचलाधिकारी, दिघवारा/सोनपुर के साथ सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना तथा जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का निर्माण परियोजना का NHAI के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया. माणिकपुर बाकरपुर भारतमाला परियोजना के तहत जिला भू अर्जन पदाधिकारी को लगातार कैंप आयोजित कर संबंधित रैयतों को अविलंब मुआवजा भुगतान

करने का निर्देश दिया गया तथा NHAI के अभियंताओं को सोनपुर से लेकर दरियापुर के मगरपाल तक जल्द से जल्द पथ निर्माण का कार्य पूर्ण करने तथा उक्त मार्ग में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को आवश्यकतानुसार पुलिस बल के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उक्त मार्ग में पड़ने वाले संरचनाओं के संबंध में भवन प्रमंडल के माध्यम से मूल्यांकन कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

जे पी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल निर्माण में अंचलाधिकारी, सोनपुर को सभी मौजों से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर दो दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि अतिशीघ्र 3 D की कार्रवाई की जा सके. साथ ही NHAI के अभियंताओं को समस्या रहित स्थलों पर पुल निर्माण का कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया.

Loading

79
Uncategorized