जेपी विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी 60% छात्र पास

जेपी विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी 60% छात्र पास

Add

CHHAPRA DESK –  जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीबीसीएस के तहत स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी विवि के अधिकृत वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में कदाचार पर सख्ती का असर रिजल्ट में भी दिखना शुरू हो गया है. परीक्षा में कुल 59.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. जबकि 38.22 प्रतिशत छात्रों को प्रमोटेड घोषित किया गया है. जबकि करीब 2.72 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल घोषित किए गए हैं. बताते चलें की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में पूरे सारण प्रमंडल से कुल 25हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उपरोक्त जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि रिजल्ट पूर्णतः पारदर्शी और तकनीकी तरीके से जारी किए गए हैं. उन्होने कहा कि रविवार से रिजल्ट बेबसाईट पर दिखने लगेगा.

सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों की इंटरनल/वाइवा परीक्षा जनवरी में

उधर फर्स्ट सेमेस्टर में उतीर्ण परीक्षार्थियों को अब सेकेंड सेेेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी में जुट जाना होगा. परीक्षा नियंत्रक डा.मिश्रा ने बताया कि उतीर्ण परीक्षार्थी अब सेकेंड सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. बताते चलें की विवि द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की इंटरनल/मौखिकी परीक्षा के लिए शिडियूल भी जारी कर चुका है. विवि द्वारा सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र लिखकर सीबीसीएस के तहत स्नातक सेकेंड सेमेस्टर के छात्राें की इंटरनल/मौखिकी परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी के पूर्व आयोजित करने के साथ ही 12 जनवरी तक संबंधित परीक्षा का मार्क्स विवि को उपलब्ध कराने को कहा है। बताते चलें की विवि प्रशासन उपरोक्त सत्र के छात्रों की परीक्षा 2025 के पहले माह में ही आयोजित करने की तैयारी में है. ऐसे में थ्योरी पेपर के पूर्व वाईवा व इंटरनल परीक्षा के आयोजन की तैयारी में जुट गया है.

छुटे हुए छात्रों की 3-4 जनवरी को होगी परीक्षा

जेपी विवि अंतर्गत स्नातक पार्ट टू के दो सत्र क्रमश: 2021-2024 तथा 2022-2025 के वैसे परीक्षार्थी जिनकी प्रैक्टिकल परीक्षा छुट गई थी. उनका रिजल्ट पेंडिंग नही रहेगा. जेपी विवि के कुलपति प्रो.परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने वैसे छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनके लिए अलग से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए जेपी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक पार्ट टू के ऑनर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 जनवरी 2025 को तथा सब्सियडरी पेपर की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.

दोनों सत्र के केमिस्ट्री, फिजिक्स, जुलोजी, बॉटनी, जियोग्राफी एवं साइकोलॉजी सब्जेक्ट के सारण जिले के छात्रों का परीक्षा केन्द्र राजेन्द्र कॉलेज छपरा तथा सीवान जिले के छात्रों के लिए परीक्षा केन्द्र डीएवी कॉलेज सीवान तथाा गोपालगंज के छात्रों के लिए कमला राय कॉलेज गोपालगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. वहीं म्यूजिक की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सारण प्रमंडल के छात्रों के लिए जेपीएम कॉलेज छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा