जेपी विश्वविद्यालय स्नातक फाइनल ईयर के दो सत्र की परीक्षा का एक साथ करेगा आयोजन ; 9 से 20 मई तक होगी परीक्षा

जेपी विश्वविद्यालय स्नातक फाइनल ईयर के दो सत्र की परीक्षा का एक साथ करेगा आयोजन ; 9 से 20 मई तक होगी परीक्षा

CHHAPRA / SIWAN / GOPALGANJ DESK – .जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातक पार्ट थ्री सत्र (202़1-24) एवं सत्र (2022-2025) की लंबित परीक्षा का इंतजार कर रहे छपरा, सिवान व  गोपालगंज के हजारों छात्र सोमवार को परीक्षा शेड्यूल जारी होने के साथ ही राहत की सांस लेते नजर आए. बताते चले की सत्र 2021-24 के छात्रों की परीक्षा 2024 में ही आयोजित कर लेना था. जब कि सत्र 2022-25 के छात्रों की परीक्षा भी 2025 के में लेना था. बहरहाल  विवि  प्रशासन ने पूर्व में इसी सत्र के सेकंड इयर के दोनों सत्र की परीक्षा एक साप आयोजित किया था.

उसी तर्ज पर विश्वविद्यालय अब स्नातक पार्ट 3 फाइनल ईयर  के दोनों सत्र की  परीक्षा एक साथ आयोजित  करने की तेयारी ये है. इसको लेकर जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार मिश्रा ने परीक्षा  शिडियूल जारी कर दिया है. निर्धारित शिड्यूल के अनुसार ऑनर्स के थ्योरी पेपर की परीक्षा आगामी 09 मई 2025 से  20 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा. ऑनर्स पेपर की परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित होगी. फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा सेकेंड सिटिंग की परीक्षा 1:15 से 4:15 तक आयोजित होगा.

Add
चार ग्रुप में 21 सब्जेक्ट को किया गया है शामिल

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विषय वार चार ग्रुप बनाए गए हैं.  ग्रुप ”ए” में इकानाॅमिक्स, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, उर्दू, मैथमेटिक्स, रूरल इकनॉमिक्स, हिस्ट्री, एंशिएंट इंडियन हिस्ट्री, संस्कृत, हिन्दी, फिलासफी, भोजपुरी, म्यूजिक, ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस, जूलोजी, बॉटनी, होम साइंस एवं कॉमर्स तथा ग्रुप डी में साइकोलॉली, केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोजियोग्रॉफी, एल एस डब्ल्यू, एवं फीशरीज की परीक्षा होगी.

20 मई को दो सिटिंग में होगी जी.इ.एस की परीक्षा

स्नातक पार्ट 3 के दोनों सत्र ऑनर्स पेपर के साथ 20 मैं को दो सिटिंग में जनरल एनवायरमेंटल साइंस (जी.इ.एस )की परीक्षा आयोजित किया जाएगा. फर्स्ट सीटिंग में दोनों सत्र के साइंस एवं कॉमर्स के परीक्षार्थी परीक्षा में शमिल होंगे. जबकि सेकंड सिटिंग में दोनों सत्र के आर्ट्स के परीकर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

पार्ट थ्री  ऑनर्स थ्योरी परीक्षा का शिड्यूल

09.05.2025-  ग्रुप  ए    एवं     ग्रुप बी
10.05.2025-  ग्रुप सी  एवं       ग्रुप  डी
13.05.2025- ग्रुप ए  एवं       ग्रुप  बी
14.05.2025- ग्रुप सी  एवं       ग्रुप  डी
15.05.2025-  ग्रुप  ए    एवं     ग्रुप बी
16.05.2025-  ग्रुप सी  एवं       ग्रुप  डी
17.05.2025-  ग्रुप  ए    एवं     ग्रुप बी
19.05.2025-  ग्रुप सी  एवं       ग्रुप  डी

Add

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा