CHHAPRA DESK – जय प्रकाश महिला महाविद्यालय JPM, छपरा में हिन्दी दिवस के अंतर्गत प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में पेंटिंग प्रतियोगिता सह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रेखा श्रीवास्तव तथा सहायक प्रध्यापिका नम्रता कुमारी के द्वारा सभी वर्ग की छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कॉलेज में 12 सितंबर को सृजनात्मक लेख प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान सुगंध्या, दूसरा स्थान शिखा, तृतीय स्थान सुहानी और मुस्कान को प्राप्त हुआ.
वहीं 13 सितंबर को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान खुशी, ज्योति दुसरा स्थान रूपाली, तीसरा स्थान गिरजा, गुड़िया, विशाखा को प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल के रूप में अर्थशास्त्र विभाग की डॉ अर्चना सिन्हा, राजनीति विभाग की डॉ शबाना परवीन मलिक, अंग्रेजी विभाग की प्रो विनीता उपस्थित रहीं. उन्होंने बताया कि हिंदी दिवस के दिन भी महाविद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.