जेपीयू कुलपति ने छपरा शहर के जगदम कॉलेज और रामजयपाल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

जेपीयू कुलपति ने छपरा शहर के जगदम कॉलेज और रामजयपाल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

CHHAPRA DESK – छपरा जे पी यू के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने छपरा शहर स्थित जगदम कॉलेज और रामजयपाल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. कुलपति जगदम कॉलेज पर महाविद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला और क्लासरूम का जायजा लिए तथा सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में प्रयोगशालाओं में वर्ग संचालन न किये जाएं. उन्होंने पूरे महाविद्यालय परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्रा नियमित रूप से महाविद्यालय आएं इसपर विशेष ध्यान दिया जाए.  शिक्षकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित रहे और नियमित रूप से हर कक्षा का संचालन किया जाय.

इसके बाद कुलपति महाविद्यालय परिसर में संचालित हो रहे सेन्ट्रल बैंक की शाखा के मैनेजर से बुलाकर पूंछताछ की तथा कहा कि जब से आप कैंपस में बैंक चला रहे हैं तब से या तो रेंट दीजिए या कॉलेज को बेनिफिट दीजिए. आप जो फायदा उठा रहे हैं उसमें हमें यह कहना है कि हमें हमारा रेंट दीजिए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जगदम कॉलेज नैक में ए ग्रेड बने।रसायन शास्त्र का नोडल सेंटर पूरे विश्वविद्यालय का यहां बनाया जायेगा. जब तक अन्य कोई व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक यहां पर ही रसायन शास्त्र के पूरे विश्वविद्यालय का कार्य होगा. उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिया कि खरीदारी की कमेटी बनाएं,लैब को ठीक करने की कमेटी बनाएं.

जिसके पश्चात कुलपति ने रामजयपाल कॉलेज का निरीक्षण किया. वहां उन्होंने पुस्तकालय, प्रयोगशाला सहित अन्य विभागों की जांच की. उन्होंने प्राचार्य को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कक्षाओं के नियमित संचालन, कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति, महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति आदि पर विशेष ध्यान दिया जाय. इस अवसर पर कुलपति के साथ कुलानुशासक प्रो विश्वामित्र पाण्डेय, समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो हरिश्चंद भी मौजूद थे.

Loading

48
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा