जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों के बीच मा’रपीट के बाद चा’कूबा’जी ; बीच बचाव में दो ज’ख्मी, एक रे’फर

जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों के बीच मा’रपीट के बाद चा’कूबा’जी ; बीच बचाव में दो ज’ख्मी, एक रे’फर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मदरसा के समीप जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. उस दौरान नशेड़ियों ने दो युवकों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों युवक जख्मी हो गये और दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल को तैनात किया गया है.

वहीं सूचना के बाद सदर डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ की. चाकू बाजी में घायल दोनों भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी हबीब मियां का 30 वर्षीय पुत्र नौशाद आलम एवं अहसान मियां का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इरशाद बताए गए हैं. दोनों को जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां नौशाद के पेट में चाकू लगे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि इरशाद का उपचार किए जाने के बाद उसे घर भेज दिया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

घटना के संबंध में जख्मी इरशाद ने बताया कि वह नौशाद और इकबाल तीनों बाजार से लौट रहे थे. उसी बीच मदरसा के समीप कुछ नशेड़ी और गंजेरी जमे हुए थे. जिनके द्वारा उनके साथ गाली-गलौच किया जाने लगा और विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट के बाद उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में पूछे जाने पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि दौलतगंज स्थित पुराने मदरसा के समीप दो युवकों के गुटों में मारपीट के बाद चाकू बाजी हुई है. जिसमें एक युवक को रेफर किया गया है. वही अभियुक्तों धड़पकड़ एवं एहतियात के लिए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मदरसा के समीप नशेड़ी और जुआरियों का जमता है अड्डा

मोहल्ले वासियों ने बताया कि उक्त मदरसा के समीप शाम होने के बाद नशेड़ियों एवं जुआरियों का अड्डा जमता है. जहां आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होते रहता है. डर के मारे मोहल्ले वासी कुछ नहीं बोलते हैं. क्योंकि उनमें अनेक लड़के मोहल्ले और आसपास के ही होते हैं. उसी विवाद को लेकर आज भी मारपीट की घटना हुई है.

Loading

254
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़