GOPALGANJ DESK – गोपालगंज के थावे थाना के जगदीशपुर गांव में बीते दिन हुए दो जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने तीन महिला आयुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते दिन गोपालगंज जिला के थावे थाना अंतर्गत मठ गौतम गांव के समीप सरसों के खेत में 02 जुड़वा बहन का शव होने की सूचना मिली थी. जिस संबंध में थावे थाना कांड सं0 31/25 दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए 24 घंटे में कांड के प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सुदामा देवी पति मुसाफिर सिंह, मालती देवी पति मुनिलाल सिंह एवं प्रियंका देवी पति सुशिल सिंह तीनों सा० जगदीशपुर थाना निवासी शामिल हैं.
बता दें कि दो जुड़वा बहनों की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फल गई थी. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के उपरांत छपरा से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई थी. सदर एसडीपीओ प्रांजल के अलावा कई अधिकारी घटना स्थल का मुआयना किये थे. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई थी. यहां बता दें कि दोनों बहननों के मुंह में मिट्टी ठूसकर कर निर्मम हत्या की गई थी. मृतका की दादी चांदकली देवी ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले लोगों से पिछले दस वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि आरोपियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था.