CHHAPRA DESK – शराब पीना है तो जुगाड़ तो करना पड़ेगा. क्योंकि, बिहार में शराबबंदी है. मोटी कमाई के लिए बेचने वाले को तो जुगाड़ करना पड़ेगा. बाकी तो पीने वाले के पॉकेट में पैसे होने चाहिए, शराब होम डिलीवरी भी उपलब्ध हो रहा है. पुलिस प्रशासन शराबबंदी को लेकर जहां मुस्तैद है वहीं शराब कारोबारी भी ‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल’ खेल खेल रहे हैं. सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित चेतन छपरा गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक जुगाड़ गाड़ी को रोक कर तलाशी लिए तो उससे छह कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया.
जिसके बाद जुगाड़ गाड़ी चालक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार कारोबारी जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के उस्ती गांव निवासी मुकुर्धन साह का पुत्र दशरथ साह बताया गया है. बताया गया है जिसके जुगाड़ गाड़ी से 6 कार्टन 8 पीएम टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जुगाड़ गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही है.
इस सूचना के बाद उनके द्वारा बनियापुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया तो एक खाली जुगाड़ गाड़ी आता दिखा. जिसके बाद जब जुगाड़ गाड़ी को रोककर छानबीन की गई तो पाया गया की जुगाड़ गाड़ी के ठेला में तहखाना बनाकर 288 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब छुपाया गया था. इसके बाद उक्त कारोबारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है कि शराब की डिलीवरी कहां होनी थी.