CHHAPRA DESK – सारण जिले में बदमाशों की भी बल्ले-बल्ले हो चली है. आज भी एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. क्योंकि, सूचना के बाद मौके पर 112 डायल पुलिस पहुंच गई और जूस विक्रेता की जान बच गई. क्योंकि दिनदहाड़े चाकू के बल पर उसका अपहरण कर उसे कमरे में बंद कर जानवर की तरह पीटा गया है. उस दौरान चाकू बाजी का भी मामला सामने आया है. जख्मी जूस विक्रेता मुफसिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी हरेंद्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार सिंह बताया जाता है. जो कि नैनी गांव स्थित द्वारकाधीश मंदिर के बाहर जूस की दुकान चलाता है. जख्मी हालत में 112 डायल पुलिस के हां उसका उपचार चल रहा है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी ने बताया कि वह नैनी गांव स्थित द्वारकाधीश मंदिर के बाहर जूस की दुकान चलाता है. आज उसकी दुकान पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मोहल्ले के कुछ लड़के उसकी जूस दुकान पर गये और सभी जूस पी लिए. जब उसके कर्मचारी ने पैसे की मांग की तो वे गाली-गलौज करने लगे. तब उसके द्वारा उन्हें रोका गया और इसका विरोध किया गया तो वे लोग चाकू के बल पर उसे अपने बाइक पर बैठा कर जगलाल चौधरी कॉलेज के समीप एक कमरे में ले गए और वहां बंद कर लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
वहीं, इसकी सूचना पर उसके पिता के द्वारा डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई तब उन लोगों के द्वारा जगलाल चौधरी कॉलेज के समीप छोड़ कर भाग गये. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी ने बताया कि श्यामचक मोहल्ला निवासी रुदल कुमार राय एवं मगाईडीह निवासी मुन्ना मांझी, योगेंद्र मांझी व विरेंद्र मांझी सहित अन्य युवकों के द्वारा अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई है. वहीं उसके पिता ने बताया कि उन लोगों ने हत्या की नीयत से मेरे पुत्र का अपहरण कर मारपीट की है. वही समाचार प्रेषक तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.
दूसरे पक्ष से भी जख्मी हालत में तीन युवक पहुंचे अस्पताल
बता दें कि पुलिस द्वारा अमन का बयान रिकॉर्ड किए जाने के बाद भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी पुतुल राय का 17 वर्षीय पुत्र रुदल कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी भगवान मांझी के दो पुत्र 26 वर्षीय मुन्ना मांझी एवं 27 वर्षीय वीरेंद्र मांझी भी अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा अपना उपचार कराया गया. उस दौरान रुदल राय के बाजू पर कटे का निशान पाया गया, जिसे रुदल कुमार के द्वारा चाकू लगना बताया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में दोनों पक्षों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया जारी थी.