जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार ; ₹9420 नकद व दो तास की गड्डी जब्त

जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने नौ जुआरियों को किया गिरफ्तार ; ₹9420 नकद व दो तास की गड्डी जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर गड़खा थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान उनके पास से पुलिस ने ₹9420 नकद व दो तास की गड्डी भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चिंतामनगंज बाजार स्थित परती में चोरीछुपे जुआ का धंधा संचालित कर रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 02 ताश की गड्डी एवं 9420/- रू नकद बरामद कर 09 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

Add

इस संबंध में गड़खा थाना कांड सं0-26/25 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई कि जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज निवासी शमसुद्दीन मियां का पुत्र आजाद अंसारी, जुल्फिकार अली का पुत्र अरमान अली, चंदेश्वर सिंह का पुत्र नीतेश कुमार सिंह, विश्वकर्मा सिंह के पुत्र सानू कु० सिंह, सलहा निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह, परसा गांव निवासी कृष्णा सिंह का पुत्र अखिलेश कुमार सिंह, विसंभरपुर गांव निवासी सभापति साह का पुत्र सलेन्द्र साह,

बैजनाथ महतो का पुत्र अमेरिका महतो, बैकुंठपुर गांव निवासी शिवदत का पुत्र मृत्युंजय कुमार शामिल है. छापामारी टीम में गड़खा थाना अध्यक्ष पु०नि० शशिरंजन कुमार, पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकास कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० संतोष कुमार, सि०/187 रवि राजेश, सि०/663 संजीत कुमार गरखा थाना एवं गड़खा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़