छपरा-कचहरी-थावे रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान में पकड़े गए 85 बिना टिकट यात्री

छपरा-कचहरी-थावे रेल खण्ड पर सघन टिकट जांच अभियान में पकड़े गए 85 बिना टिकट यात्री

 

CHHAPRA DESK –  वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के नेतृत्व में आज बृहस्पति वार को वाराणसी मंडल के थावे स्टेशन को आधार बनाकर छपरा कचहरी-थावे रेल खण्ड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान उक्त रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 55110 छपरा कचहरी मेमो सवाड़ी गाड़ी , 55109 थावे-छपरा कचहरी मेमु सवारी गाड़ी सहित विभिन्न सवारी गाड़ियों में किलाबन्दी कर सघन टिकट चेकिंग की गई है. इस टिकट जांच अभियान टीम के टिकट जाँच दल में मंडल वाणिज्य अधीक्षक थावे श्री विशाल सिंह सहित कुल 07 टिकट जाँच

 

Add

कर्मचारियों एवं 02 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 85 यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे रेल राजस्व के रूप में रु 22900 (बाइस हजार नौ सौ रूपये) जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ा दिया गया. उक्त सघन टिकट जाँच अभियान के दौरान उक्त रेल खण्ड के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लम्बी कतार लग गई थी. वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री रहमान ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान रेल नियमों का पालन करें और अपना उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़