कहा हीरो बनते हो, फिर ताबड़तोड़ चाकू से कर दिया हमला ; एक युवक गंभीर स्थिति में भर्ती

कहा हीरो बनते हो, फिर ताबड़तोड़ चाकू से कर दिया हमला ; एक युवक गंभीर स्थिति में भर्ती

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इनई गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी मे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई इंग्लिशपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह का 32 वर्षीय पुत्र अजय सिंह बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अजय ने बताया कि गांव के ही भोला सिंह ने उसे रोक कर कहा कि तुम हीरो बनते हो और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उस दौरान शरीर के चार-पांच जगहों पर उसने चाकू घोंप दिया और वह चीखने-चिल्लाने लगा. जिसके बाद गांव वाले जुटे तो वह भाग गया.

Add

अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरातफरी मच गई. वही ग्रामीणों ने बताया की भोला सिंह का गांव में किसी से भी विवाद होते रहता है. वह लगभग रोज किसी न किसी बात को लेकर लोगों से झगड़ा करता रहता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले ही वह शराब पीने से जुड़े मामले में जेल से छूटकर गांव आया था. जिसके बाद से उसका व्यवहार और अधिक उग्र हो गया था. उसके कारण गांव के लोग ही नहीं, बल्कि उसके परिवार के सदस्य भी परेशान रहते हैं. वही इस संबंध में पूछे जाने पर रिविलगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Loading

181
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़