CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों के कारण चार मौतें हुई है. जिसमें दो शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एक घटना जहां सड़क दुर्घटना की है, वहीं तीन मौतें ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. जिले के नयागांव थाना अंतर्गत एन एच-19 स्थित शेखडुमरी गांव के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मनिहारी थाना अंतर्गत महंत मनिहारी गांव निवासी हरि साहनी के 35 वर्षीय पुत्र लालदेव साहनी के रूप में की गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैशाली जिला के सराय थाना अंतर्गत डुमरी गांव में रहता था. वह कुछ काम से नयागांव आया था, जहां एन एच -19 स्थित शेख डुमरी गांव के समीप किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. शव की पहचान के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.
वहीं, दूसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान जिले के डेरनी थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी चिरकुट साह के 45 वर्षीय पुत्र मिथलेश साह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
वहीं, तीसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड स्थित कोपा-सम्हौता रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. क्योंकि, शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह ट्रेन के गेट पर बैठा था और सिर के बल नीचे गिरने के कारण उसकी मौत हुई है.
जबकि, चौथी घटना में भी ट्रेन से गिरकर मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना छपरा-सिवान रेलखंड स्थित गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन के समीप किसी ट्रेन से गिर गिरकर कटने के कारण उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा है. मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है.