CHHAPRA DESK – सारण पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी मोहल्ला में छापेमारी कर कुख्यात व उसके सहयोगी को हथियार के साथ दबोच लिया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बड़े अपराधकर्मी मुफस्सिल थानांतर्गत ग्राम चांदमारी के समीप इकट्ठा होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. उनके निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद, SOG-7 पटना के द्वारा संयुक्त छापामारी कर तीन कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया.
उनसे पूछ-ताछ में खुलासा हुआ कि सारण जिला के कई बैंक इनके निशाने पर थे. जिसका पर्दाफाश सारण जिला पुलिस के द्वारा किया गया. गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ गोधन सिह है. उसके साथ मेहिया गांव निवासी रितेश कुमार सिह एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मनु कुमार शामिल हैं. जिनके खिलाफ भगवान बाजार थाना, रेल थाना, खैरा थाना, मुफस्सिल थाना, मढ़ौरा थाना सहित अन्य थानों में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज है.
जिनके पास से देशी कट्टा- 02, जिंदा कारतूस – 04, व तीन मोबाईल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में राजकिशोर सिंह, अपर पु०अधी० सह-अनु०पु०पदा० सदर-1, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पु०नि० विशाल आनंद, पु०नि० शिवशंकर कुमार SOG-7, पु०अ०नि० अभिनव कुमार सिह SOG-7, पु०अ०नि० गुलशन कुमार मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिह SOG-7, सि० 675 गुड्डू कुमार,सि० 904 सुनित सहनी शामिल थे.