CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गंगा नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत शिकारपुर वार्ड नंबर-14 निवासी कन्हाई राय के 18 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि दुर्गा पूजा के उपरांत बीती संध्या कलश विसर्जन करने के लिए वह नदी तट पर गया था, जहां कलश विसर्जन करने के दौरान वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया और उसके बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर लोग जब तक नदी के पास पहुंचे तब तक वह नदी में गायब हो चुका था. वही शाम होने के कारण उसके शव को नदी से बरामद नहीं किया जा सका. आज सुबह खोजबीन के क्रम में उसका शव नदी से बरामद किया गया है. जिसके बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उन्हें सौंपा है.