CHHAPRA DESK – सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐतिहासिक हरिहरनाथ कालीघाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक अचानक गहरे पानी में चला गया जिसके बाद वह नदी से बाहर नहीं निकल पाया. जिससे धार्मिक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गंगा में डूबे युवक का देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका. यह हादसा प्रशासन की लचर व्यवस्था और घाट पर सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है. नदी में लापता युवक की पहचान वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर खारिक गांव निवासी 22 वर्षीय रोहन शर्मा के रूप में हुई है, जो कि वर्तमान में हाजीपुर के चौहट्टा मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रह रहा था. रोहन पटना में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.
बताया जा रहा है कि आज सुबह रोहन अपनी मां, बहन और पड़ोसियों के साथ हरिहरनाथ धाम पर पूजा व गंगा स्नान के लिए पहुंचा था. परिजनों के अनुसार, स्नान के दौरान वह अचानक घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरकर पूरब दिशा की ओर गंगा में चला गया और डूब गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और टीम ने नदी से शव की तलाश प्रारंभ कर दी. लेकिन, देर शाम तक शव बरामद नहीं हो सका है. वही इस घटना के बाद परिवार में रोना पीटना लगा हुआ है.