काम की तलाश में तीन मजदूर आए थे छपरा ; बिजली पोल से सटे लघुशंका करने पर लगा करंट का तेज झटका तो हो गया काम तमाम

काम की तलाश में तीन मजदूर आए थे छपरा ; बिजली पोल से सटे लघुशंका करने पर लगा करंट का तेज झटका तो हो गया काम तमाम

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक से नेहरू चौक जाने के रास्ते में बिजली पोल से सटे लघुशंका करना एक मजदूर को महंगा पड़ गया. उसे करंट का ऐसा तेज झटका लगा कि अस्पताल ले जाते-जाते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके साथी दो मजदूर सकते में आ गए और इस घटना की सूचना मजदूर के घर वैशाली जिला दी गई. मृत मजदूर की पहचान वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग राम माली टोला निवासी बैजनाथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में की गई है.

Add

इस घटना के संबंध में मृतक के मजदूर साथी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के जामुआर गांव निवासी दुलाल कुंड का 55 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुंड ने बताया कि वह और वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी 36 वर्षीय खरवन सिंह दोनों कुमार के साथ मजदूरी करने के लिए महाराजगंज से छपरा आए थे काम की तलाश में गांधी चौक से नेहरू चौक जाने के क्रम में टुनटुन बिजली पोल से सटे लघुशंका करने लगा.

इतनी देर में वे लोग आगे बढ़े लेकिन पीछे उसे नहीं आते देख जब मुड़कर देखा तो वह पोल के समीप अचेत पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन लोगों ने किसी तरह उसे पोल से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

181
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़