CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक से नेहरू चौक जाने के रास्ते में बिजली पोल से सटे लघुशंका करना एक मजदूर को महंगा पड़ गया. उसे करंट का ऐसा तेज झटका लगा कि अस्पताल ले जाते-जाते उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसके साथी दो मजदूर सकते में आ गए और इस घटना की सूचना मजदूर के घर वैशाली जिला दी गई. मृत मजदूर की पहचान वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग राम माली टोला निवासी बैजनाथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के संबंध में मृतक के मजदूर साथी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के जामुआर गांव निवासी दुलाल कुंड का 55 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुंड ने बताया कि वह और वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला निवासी 36 वर्षीय खरवन सिंह दोनों कुमार के साथ मजदूरी करने के लिए महाराजगंज से छपरा आए थे काम की तलाश में गांधी चौक से नेहरू चौक जाने के क्रम में टुनटुन बिजली पोल से सटे लघुशंका करने लगा.
इतनी देर में वे लोग आगे बढ़े लेकिन पीछे उसे नहीं आते देख जब मुड़कर देखा तो वह पोल के समीप अचेत पड़ा हुआ था. जिसके बाद उन लोगों ने किसी तरह उसे पोल से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.