CHHAPRA DESK- सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने घर में सो रही दो बहनों का गला रेत दिया. जिससे एक बहन की मौत मौके पर हो गई. जबकि छोटी बहन के द्वारा इस घटना की सूचना घर के बाहर बरामदे में सो रहे परिवार वालों को दी गई. इसके बाद घर वालों में हड़कंप मच गया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जख्मी युवती को गंभीर स्थिति में अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव की है,
जहां मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी रूबी देवी बताई गई है. वही गंभीर रूप से घायल उसकी छोटी बहन छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साह की 19 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बताई गई है. जो कि फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
मौके पर पहुंचे डीएसपी, जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम
घटना बीती देर रात की बतलाई गई है. वहीं सूचना के मिलने के साथ ही अमनौर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी सूचना के बाद डीएसपी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और मामले की बारीकी से छानबीन की गई. जांच के क्रम में एफएल टीम को ही बुलाया गया है. जिसके द्वारा घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया गया है. इस मामले में पूछे जाने पर अमनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. इस घटना का शीध्र ही उद्भेदन किया जाएगा. फिलहाल जांच जारी है.
पति बाहर करता है प्राइवेट नौकरी
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री रूबी की शादी अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें 11 महीने का एक पुत्र भी है. धनंजय बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पत्नी रूबी रक्षाबंधन में अपने मायके आई थी, जहां अपनी छोटी बहन निशा को साथ लेकर बच्चे की देखभाल के लिए अपने ससुराल गई थी. जहां, दोनों बहने अपने घर के कमरे में सोई थी और उनके सास ससुर घर के बरामदे में सोए हुए थे. उसी क्रम में रात में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को तब लगी जब निशा देर रात घर के बरामदे में जाकर इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसे स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल और फिर वहां से पटना रेफर किया गया, जहां एम्स में उसका उपचार चल रहा है.