CHHAPRA DESK – अगरतला से रवाना हुई 13174 डाउन अगरतला-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस को एनएफ के कटिहार डिवीजन के अंतर्गत रानीनगर और छतरहाट स्टेशन के बीच कंटेनर ले जा रही एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. यह स्थान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 10 किमी दूर है. घटना आज सुबह करीब 08:55 बजे की है. सूचना मिलने पर, दुर्घटना राहत चिकित्सा टीम कर्मचारियों और मशीनरी के साथ तुरंत स्थान के लिए रवाना हुई. न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार से वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
महाप्रबंधक, एनएफ रेलवे चेतन श्रीवास्तव भी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालीगांव से घटनास्थल के लिए ट्रेन से रवाना हुए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही साइट के लिए दिल्ली से रवाना हो गए.घटना के परिणामस्वरूप, कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के 4 डिब्बे और कंटेनर ले जाने वाली ट्रेन के 5 वैगन पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर गाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई.
दुर्घटना के परिणामस्वरूप कई यात्री हताहत और घायल हुए हैं. लगभग 8 लोगों की मौत हो गई और लगभग 25 घायल हो गए. सभी घायल व्यक्तियों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले ही घटनास्थल से रवाना हो चुका है. कंचनजंघा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें प्रदान की गईं.ट्रेन के मार्ग में सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए और प्रसारित किए गए.
उस रूट के इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
उस रूट के सभी ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है.
* 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
* 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
* 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
* 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
* 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24
* 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
* 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.
* 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को
* 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
* 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24 को
* 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
* 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
* 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24