कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CHHAPRA DESK –   सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के आरोप में परसा थाना कांड सं0-92/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी पवन कुमार उर्फ इन्दु भूष्ण कुमार पिता-चंद्रमुकुट, डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी राजा राम साह पिता-दरोगा साह एवं पप्पू कुमार उर्फ गुड्डु कुमार पिता-जितेन्द्र सिंह शामिल हैं. छापामारी टीम में टीम में शामिल परसा थानाध्यक्ष पु०अ०नि० सुनिल कुमार, पु०अ०नि० जुली कुमारी एवं परसा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़