कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; तीन अभियुक्त फिर गिरफ्तार

कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; तीन अभियुक्त फिर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया. छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी-डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया था.

Add

उस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था. उसी क्रम में आज प्राप्त आसूचना के आधार पर 03 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में संलिप्त अन्य के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मांझी थाना क्षेत्र निवासी चकिया गांव निवासी अमरजीत कुमार, हिमांशु कुमार एवं विनय कुमार शर्मा शामिल हैं. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में मांझी थाना प्रभारी पु०अ०नि० अमित कुमार, मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार एवं मांझी थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़