CHHAPRA DESK – सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालें के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिघवारा एवं दाउदपुर थानान्तर्गत कानून हाथ में लेने वाले कुल 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. किस बात की जानकारी देते हुए सरण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते 31 अगस्त को जिले के दिघवारा थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम उन्हा चक में लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध विषेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा था.
उसी क्रम में वारंट में लंबित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अभियुक्त के रिष्तेदारों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिस टीम पर धक्का मुक्की कर हमला किया गया. जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. उस संबंध में दिघवारा थाना कांड संख्या-313/24 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला में संलिप्त अभियुक्त दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हाचक गांव निवासी दो भाई सतेंद्र कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं 01 सितंबर को दाउदपुर थाना के ई0आर0भी0-112 पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी स्वर्गीय गंगासागर के पुत्र अश्विनी कुमार के द्वारा फोन किया गया कि मेरे पड़ोसी जमीनी विवाद को लेकर मेरे साथ मार-पीट कर रहे हैं. उक्त सूचना के आलोक में ग्राम- बनियापुर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास करने के क्रम में कुछ लोगों के द्वारा एक जुट हो कर पुलिस टीम पर हमला किया गया. जिसमें कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गये थे. इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या-201/24 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार, राजकिषोर कुमार, मिथलेष कुमार, गोलु कुमार, कमलेश्वर प्रसाद एवं रामजी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और उक्त मामले में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.