CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत राम घाट पर उस समय थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने नदी की तेज धारा में छलांग लगा दिया. यह देखकर घाट पर मौजूद युवकों भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सूचना के बाद गोताखोर की टीम भी बुलाई गई, लेकिन देर शाम तक उनका भी प्रयास विफल रहा और शव की बरामदगी नहीं हो सकी है. वही घाट पर मृत युवक के कपड़ों से बरामद पर्ची के आधार पर उसकी पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पूर्वी रौजा निवासी व रिटायर्ड शिक्षक रामजी राय के द्वितीय पुत्र सुदीश राय उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है.
मृतक के परिवार में उसके दो भाई तथा उसकी पत्नी के अलावा ग्यारह वर्षीय एक पुत्र व तेरह वर्षीय एक पुत्री है. परिजनों ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार के समीप रहता है. फिलहाल इस विषय में विशेष जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. वही परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस घटना के बाद नदी घाट पर तरह-तरह की चर्चा भी की जा रही थी.