PURNIA DESK – पूर्णिया पुलिस ने 5 किलो 190 ग्राम स्मैक के साथ 2 वांटेड स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. तस्कर स्मैक की खेप को मणिपुर से लाकर पूर्णिया और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने कई और नाम उगले हैं. जिसके बाद पुलिस स्मैक तस्करों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज खंगालने में जुट गई है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर के पास से एक 50 रुपए का नेपाली नोट भी बरामद किया है. गिरफ्तार स्मैक तस्कर की पहचान सदर थाना खुश्कीबाग निवासी महावीर प्रसाद विश्वास के पुत्र रौनक कुमार और मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक निवासी शिव शंकर सिंह के पुत्र रिक्की सिंह के रूप में की गई है.
इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार रात में गश्ती के दौरान बलौरी स्थित NH-31 ओवरब्रिज पर थे. उसी समय मरंगा की तरफ से कार आ रही थी, जो पुलिस बल को देखकर पहले धीमी हुई, फिर तस्कर भागने लगे. इसपर पुलिस को शक हुआ. कार के पास जब पुलिस जाने लगी तो उसमें बैठा एक तस्कर कार से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पकड़ लिया गया. पकड़े गए तस्कर की जब तलाशी ली गई, तो कार की डिक्की से प्लास्टिक में बंधा 5 किलो 190 ग्राम स्मैक और अन्य सामान बरामद हुए.साथ ही 50 रुपए का नेपाली नोट भी बरामद किया गया. बरामद स्मैक की कीमत 5 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गिरफ्तार तस्कर के घर स्मैक बनाया जाता था या फिर पूर्णिया के विभिन्न जगहों पर सप्लाई की जाती थी. आरोपियों ने बताया कि वो मणिपुर से स्मैक लेकर आए थे. जिसे वो पूर्णिया जिले में सप्लाई करने जा रहे थे.