CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लोकसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत शहर के नगर थाना क्षेत्र के करीमचक मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवती को गोली मार दी है. जिसके बाद आननफानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि इस घटना के विषय में उस युवती के परिवार वाले भी कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. गोली लगने से जख्मी युवती नगर थाना क्षेत्र के करीमचक राहत रोड मोहल्ला निवासी वकील खान की 22 वर्षीय पुत्री ज़ीनत उर्फ गुलाबशा परवीन बताई जाती है.
बताया जा रहा है कि शाम में चुनाव संपन्न हो गया तो उसके बाद सभी लोग इधर-उधर हो गए और उसी समय 8-10 की संख्या में असामाजिक तत्वों के द्वारा गुलबशा के दरवाजे पर पहुंच कर गाली गलौज किया जाने लगा. देखते देखते विवाद ज्यादा बढ़ गया और भीड़ में से ही किसी एक असामाजिक तत्व के द्वारा उस युवती पर गोली चला दी गई. गनीमत रहा की गोली पैर में लगी. जिसके बाद हो-हंगामा मच गया. वही अफरा-तफरी के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार ने स्थिति को नाजुक बताया. वही जख्मी का एक्सरे भी कराया गया, जिसमे पैर की हड्डी टूट गई है और गोली पर में फंसी हुई है. वही इलाज के बाद महिला को पटना रेफर कर दिया गया है.