
CHHAPRA DESK – कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान ऑर्केस्ट्रा संचालक ने घर में पंखे के सहारे लाल गमछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया. उसका शव घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया. बताया जा रहा है कि ऑर्केस्ट्रा संचालक आर्थिक तंगी और कर्ज के दौर से गुजर रहा था. मृत आर्केस्ट्रा संचालक की पहचान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिला अंतर्गत तूफानगंज थाना क्षेत्र के धलपल गांव निवासी गोरांगा दास का 41 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार दास बताया गया है. जो कि विगत 10 वर्षों से नगरा प्रखंड में ही ऑर्केस्ट्रा का संचालन करता था. सुबह उसका शव घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया.

जिसके बाद घर-परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद नगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी पूजा मुनमुन दास ने बताया कि उसके पति कर्ज में डूबे हुए थे और बंगाल जाने की सोच रहे थे. इसी बीच उन्होंने फंदा लगाकर घर में ही खुदकुशी कर लिया है. अब पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल से विशेष जानकारी हासिल कर रही है. फिलहाल जांच जारी है. मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ दो पुत्रियों को छोड़ गया है.

![]()

