CHHAPRA DESK – सारण जिला के डेरनी थाना के अपर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० सुनील कुमार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता को लेकर निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि उनके द्वारा वर्तमान पदस्थापन अपर थानाध्यक्ष, डेरनी के पद पर योगदान देने के उपरांत जलालपुर थाना पर कांडों का प्रभार देने हेतु प्रस्थान किये, परन्तु आज तक उन्होंने लगभग 65-70 लंबित कांडों में से एक भी कांड का प्रभार नही सौपा और न ही वे जलालपुर थाना पर उपस्थित पाए गए. उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे जलालपुर थाना से अपने घर चले गए हैं तथा अब तक उनके द्वारा किसी भी कांड का प्रभार नहीं सौंपा गया है.
इस प्रकार का आचरण कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो एक पुलिस पदाधिकारी के लिए कदापि स्वीकार्य नहीं है. इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष डेरनी थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा उक्त बरती गयी लापरवाही के विरूद्ध 03 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. यदि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी.
सारण पुलिस स्पष्ट करना चाहती है कि कर्तव्यों की अनदेखी अथवा अनुशासनहीनता की किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों / कर्मियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सारण पुलिस अपने कर्मियों के आचरण एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.