CHHAPRA DESK – सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा जिले के 11 पुलिस पदाधिकारी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है. बता दें कि अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई थी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी द्वारा विगत माह (सितम्बर-24, अक्टुबर-24, नवम्बर-24, दिसंबर-24) में निष्पादित कांडो के कुछ कांडो में आरोप-पत्र / अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नही कराया गया है. इस संबंध में पूर्व में भी उनके द्वारा कई बार बैठकों के माध्यम से सभी अंचल पुलिस निरीक्षक / पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को निष्पादित कांडों का आरोप पत्र/अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतू निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके उन 11 पुलिस पदाधिकारियों के कार्य लापरवाही सामने आई है. जिसको लेकर उक्त आदेशोल्लंघन, कर्तव्य के निवर्हन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अंचल पुलिस निरीक्षक / पर्यवेक्षी पदाधिकारियों का वेतन धारित किया गया है.
इन पुलिस पदाधिकारियों का वेतन किया गया धारित
उन 11 पुलिस पदाधिकारियों में नगर थानाध्यक्ष पु०नि० संजीव कुमार, मुफस्सिल पर्यवेक्षी पदाधिकारी पु०नि० कृपा सागर, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष पु०नि० सुभाष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० किरण शंकर, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० विरेन्द्र कुमार सिंह, मुफस्सिल पुलिस अंचल निरीक्षक पु०नि० अशोक कुमार, मढ़ौरा अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० राकेश कुमार सिंह, मशरक अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० अशोक कुमार सिंह, सोनपुर अंचल पुलिस निरीक्षक पु०नि० इन्द्रजीत कुमार, सोनपुर थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी पु०नि० उज्जवल कुमार एवं मढ़ौरा थाना पर्यवेक्षी पदाधिकारी पु०नि० विपिन कुमार शामिल हैं.