कार्तिक पुर्णिमा पर लाखों लोगों ने पवित्र नदियों में लगायी आस्था की डुबकी

कार्तिक पुर्णिमा पर लाखों लोगों ने पवित्र नदियों में लगायी आस्था की डुबकी

CHHAPRA DESK – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सारण जिले के विभिन्न पवित्र नदी घाटों पर लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. इस अवसर का सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर से भगवान विष्णु और भगवान शिव के प्रतिमा का शाही स्थान पवित्र नदी में कराया गया. जिसके बाद गाजेबाजे के साथ प्रतिमा को पुनः हरिहरनाथ मंदिर में स्थापित किया गया. जिसके बाद आम लोगों का स्नान शुरू हुआ. वहीं जिले के डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, मेला घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, श्रीनाथ बाबा घाट, सेमरिया घाट, राम पुकार सिंह घाट, सीढ़ी घाट सहित सभी घाटों पर लाखों लोगों ने स्नान-ध्यान के बाद पूजन और दान-पुण्य किया.

इन गंगा घाटों पर काफी संख्या मे दूरदराज के गांवो से श्रद्धालु पहुंचे थे. प्रसासन के तरफ से भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. घाटों पर गोताखोर की भी तैनाती की गयी थी.
सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा मे स्नान करने से सभी तरह के दैहिक, दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही सभी दुखों का नाश होता है और सुख की प्राप्ति होती है.

Loading

55
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़