PATNA DESK – बिहार के नए डीजीपी आलोक राज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. आलोक राज और मुख्यमंत्री के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत भी हुई है. कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने दिशा-निर्देश भी दिए हैं. दरअसल, कानून व्यवस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यूएसपी रहा है. 2005 में जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी थी तो बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. उसके बाद कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री ने चुनौती के रूप में काम किया था.
कानून व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश
आज एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार निशान साधा जा रहा है. ऐसी स्थिति में है मुख्यमंत्री ने आलोक राज को बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी दी है. बिहार की कानून व्यवस्था कैसे बेहतर हो मुख्यमंत्री ने इसपर काम करने का निर्देश भी दिया है. बता दें कि 30 अगस्त को डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद से आलोक राज अपने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को लेकर टिप्स भी दे रहे हैं. पद संभालने के बाद आलोक राज अपने पैतृक गांव भी गए और उसके बाद मुजफ्फरपुर आकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. वैसे तो मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से डीजीपी आलोक राज और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया गया है. मालूम हो कि, आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के सीआईएसएफ के महानिदेशक बनने के बाद बिहार का डीजीपी बनने का मौका मिला है.