CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थानाध्यक्ष को कार्य में लापरवाही बरतना भारी पड़ गया है. एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने पानापुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विश्वमोहन राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र भेज दिया है. बता दें कि बीते 4 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी सुरेश सिंह के लापता होने पर परिजनों ने 7 अप्रैल को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद 16 अप्रैल को मशरक थाना क्षेत्र से एक अज्ञात शव बरामद किया गया. जिसके बाद परिजनों ने शव की पहचान सुरेश सिंह के रूप में की. जिसके बाद 20 अप्रैल को ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और थानेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस अगर पहले जांच करती तो सुरेश की जान बच सकती थी. उस मामले की जांच ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने की तो जांच में पाया गया कि थानाध्यक्ष ने त्वरित जांच नहीं की थी. उन्होंने न तो तकनीकी जानकारी जुटाई और न ही मानवीय सूचनाएं एकत्र की. वे प्राथमिक सूचना दर्ज करने और सामुदायिक संवाद में भी विफल रहे. जिसको लेकर एसएसपी ने थानाध्यक्ष को सामान्य जीवन-यापन भत्ते पर रखा है।. उन्हें 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा. दोष सिद्ध होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. निर्दोष पाए जाने पर उन्हें पदस्थापित किया.