कटहल का कोआ खाने से दो बहनों की हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

कटहल का कोआ खाने से दो बहनों की हो गई मौत ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. मृत दोनों बहने बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव निवासी राकेश महतो की 10 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी एवं 7 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी बताई गई है. हालांकि परिवार वाले दोनों बच्चियों को अचेत अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा दोनों बच्चियों को मृत घोषित किए जाने के बाद माता-पिता और बहन का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया.

Add

इस घटना के संबंध में मृत बच्चियों के की मां ने बताया कि वह बाजार से कटहल का कोआ खरीद कर लाई थी और पूरा परिवार कटहल का कोआ खाया. जिसके कुछ घंटे बाद अचानक दोनों पुत्री की स्थिति बिगड़ने लगी. उन्हें मूर्छित होते देख दोनों को उठाकर वे लोग सदार अस्पताल पहुंचे, तब तक दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा अमृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में उन्होंने पीटना लगे वही पर्यान्सन को लेकर घर को निकल गया.

Loading

48
E-paper