कथित ससुराल वालों ने कथित दामाद की खूब जमकर की लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से खातिरदारी ; पुलिस के साथ ग्रामीण पहुंचे तो बची जान

कथित ससुराल वालों ने कथित दामाद की खूब जमकर की लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से खातिरदारी ; पुलिस के साथ ग्रामीण पहुंचे तो बची जान

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मारपीट की घटना सामने आई है, जहां कथित ससुराल वालों द्वारा कथित दामाद की लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से जमकर खातिरदारी कर दी है. स्थिति यह हुई कि ग्रामीण पुलिस को लेकर पहुंचे तो जान बची लेकिन मारपीट कर उस युवक का पैर तोड़ दिया गया था. मामला अंतरजातीय विवाह का बताया गया है. लेकिन, दूसरे पक्ष का कहना है कि वह लोग अपनी पुत्री की शादी दूसरे जगह कर चुके हैं और वह बेवजह उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहा है. घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र की है. जहां, जख्मी युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के टरवा पोझिया गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन लोग उसे उठाकर दूसरे जगह ले गए और लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक से जमकर उसकी पिटाई की. जब उसके परिजन पुलिस के साथ पहुंचे तो वह लोग वहां से फरार हो गये. जिसके बाद जख्मी युवक को उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.

Add

क्या है पूरा मामला ?

इस घटना के मामले में दोनों पक्ष की तरफ से कोपा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें एक पक्ष से जख्मी टरवा पोछिया गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है कि वह कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी सुनील कुमार साह की पुत्री से दिसंबर 2023 में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इस शादी को लेकर लड़की के परिजन शुरू से ही नाराज चल रहे थे. वही बीते दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान लड़की को मतदान के बहाने उसके मायके वाले घर ले गए थे. इसी बीच गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे 20 से 25 लोग अचानक उसके दरवाजे पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर दूसरे गांव ले गए. वहां ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गई. इस दौरान मारपीट इतनी गंभीर थी कि युवक मौके पर ही बेहोश हो गया.

वही घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और गांव के लोग गाड़ी का पीछा करते हुए पहुंचे, तब तक हमलावर युवक को मारकर फरार हो चुके थे. इस मामले में जख्मी के द्वारा 10 लोग नामजद समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष का आरोप है कि वे लोग उसे लड़की की शादी दूसरे जगह कर चुके हैं और सौरव उसे व उन लोगों को फोन कर लगातार परेशान कर रहा है. वह लोग उसे समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. जिसको लेकर आज उनके बीच मारपीट हुई है. दूसरे पक्ष के भी द्वारा भी इस मारपीट के मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिए जाने की बात बताई गई है.

क्या कहते हैं कोपा थाना अध्यक्ष

इस मामले में पूछे जाने पर कोपा थाना अध्यक्ष ने बताया कि जख्मी सौरभ के द्वारा बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की लड़की के साथ उसके द्वारा शादी की गई है. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि वे लोग अपनी पुत्री की शादी दूसरे जगह किए हुए हैं. जबकि, सौरभ उनकी लड़की व उन लोगों को फोन कर परेशान कर रहा है. जिसको लेकर आज मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. वही दोनों पक्ष की तरफ से आवेदन दिए जाने की बात बताई गई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़