CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा सीओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कार्यालय कक्ष में उनके द्वारा कट्टा लहराया जा रहा है. वायरल विडियों में दिख रहे हाथ में कट्टा लिये व्यक्ति नगरा अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार बताए जा रहे है. इस विडियों के तेजी से वायरल होने के बाद सीओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर एआई तकनीक से विडियों बनाकर उन्हे बदनाम करने का साजिश बताया है. अब पुलिस वायरल विडियों की सत्यता की जांच पड़ताल में जुट गई है.
थाना को दिए आवेदन में सीओ ने कहा है कि सोमवार 24 मार्च को उनके मोबाईल नम्बर पर कई लोगों ने फोन करके यह बताया कि एक वीडियो वायरल है.जिसमें उनके द्वारा कार्यालय में हथियार लहराते हुए दिखाया जा रहा हैं. सीओ ने कहा है कि उन्हे ऐसा लग रहा कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से एआई तकनीक से यानि कृत्रिम बुद्धि का प्रयोग कर इस प्रकार का वीडियो को बनाया गया है. ऐसे लोग जानबूझ कर वीडियो बना कर वायरल कर रहे हैं.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया सीओ द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस वायरल विडियों के आलोक में प्राप्त आवेदन की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर आम लोगों का कहना है कि मामला सामने आ जाने और वायरल होने पर अब इसे ढ़कने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि इसकी जांच पर सभी की नजर टिकी हुई है. हालांकि हलचल न्यूज़ इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.