क’ट्टे से चलाई गो’ली दो मासूम हुए अनाथ ; अब हवा में तीर चला रही पुलिस ; म’र्डर बना चैलेंज

क’ट्टे से चलाई गो’ली दो मासूम हुए अनाथ ; अब हवा में तीर चला रही पुलिस ; म’र्डर बना चैलेंज

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार स्थित लल्लू मोड़ पर आईटीआई संचालक की हत्या फिलहाल तो पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. पुलिस हवा में तीर चला रही है. हालांकि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे हैं. यह बता दें कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ निवासी बृज बिहारी श्रीवास्तव के 40 वर्षीय पुत्र गणपति आईटीआई संचालक ओम प्रकाश श्रीवास्तव की घर के समीप ही अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद जहां घर में कोहराम मचा हुआ है वही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

कट्टे से चली गोली सीने में फंसी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई संचालक ओम प्रकाश श्रीवास्तव मॉर्निंग वॉक के बाद शिव बाजार होते हुए अपने घर जा रहे थे. घर के समीप चंद कदम की दूरी पर लल्लू मोड़ पर घर के तरफ मुड़ते के साथ ही अपराधियों ने उनके पीठ पर कट्टे से फायर कर दिया. गोली उनके बाएं पीठ पर लगने के बाद दाहिनी तरफ जाकर सीने में फंस गई. जिसके कारण घटना पर ही उनकी मृत्यु हो गई. हालांकि सूचना के बाद घर से निकाल कर उनकी पत्नी कुछ देर तक सड़क पर ही लहुलूहान पति को लेकर रोती रही. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जहां पोस्टमार्टम के दौरान जब शव का एक्स-रे कराया गया तो मृतक के दाहिनी तरफ सीने से 315 का बुलेट बरामद पाया गया. जिसे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जब्त किया है.

चार थानों से के समीप है घटनास्थल

बताते चलें कि लल्लू मोड़ का घटना स्थल चार थानों से महज कुछ कदम की दूरी पर है. लल्लू मोड़ से दक्षिण भगवान बाजार थाना जहां 500 गज की दूरी पर है. वहीं लल्लू मोड़ से पश्चिम करीब 150 गज की दूरी पर महिला थाना एससी एसटी थाना और साइबर थाना अवस्थित है. बावजूद इसके अपराधी वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गये और पुलिस गली-गली सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

अनभिज्ञ मासूम खा रहे थे बिस्किट

यहां बता दे की मृत ओमप्रकाश गुप्ता की मौत के बाद पत्नी नूतन देवी जहां अस्पताल परिसर में विलाप कर रही थी, वही चार वर्षीय पुत्र अभिराज और 3 वर्षीय पुत्री आर्या दोनों बिस्कुट खा रहे थे. उन्हें क्या पता था कि अब वे अनाथ हो चुके हैं. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो जा रही थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़