विवाहिता की संदेहास्पद मौत के बाद मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप ; जांच पड़ताल प्रारंभ

विवाहिता की संदेहास्पद मौत के बाद मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप ; जांच पड़ताल प्रारंभ

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत सामनचक बजहिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत घर में हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही उसके मायके सोनपुर थाना क्षेत्र के मुर्थान गांव उसके घर वालों को लगी घर परिवार में रोना-पीटना लग गया और वह लोग रोते-पीटते दरियापुर पहुंचे जहां उनकी शिकायत के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. मृत महिला जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सामनचक बजहिया गांव निवासी जितेश साह की 28 वर्षीय पत्नी रीमा देवी बताई गई है.

Add

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारपीट और गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे जिसको लेकर समझौता हुआ था. वहीं मायके वालों के आरोप के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. वहीं इस विषय पर पूछे जाने पर दरियापुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे. फिलहाल परिजन शव का दाह-संस्कार करने में लगे हुए हैं.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़