ताजिया जुलूस के दौरान मुंह से पेट्रोल फूंक मार आग का गुबार निकालने के स्टंट में युवक झुलसा ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

ताजिया जुलूस के दौरान मुंह से पेट्रोल फूंक मार आग का गुबार निकालने के स्टंट में युवक झुलसा ; गंभीर स्थिति में पटना रेफर

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान पेट्रोल मुंह में भरकर आग में फूंक मारकर आग का गुबार निकालने का स्टंट करने के दौरान एक युवक के शरीर में आग पकड़ लिया. जिसके बाद जुलूस में अफरातफरी मच गई. हालांकि उस युवक का शर्ट फाड़कर उसे बचाया गया और शीघ्र छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना जैतिया ताजिया जुलूस के दौरान हुई है. गंभीर रूप से झुलसा युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी जाकिर हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र अमिश राजा बताया गया है.

Add
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ताजिया जुलूस निकला हुआ था. उस दौरान अमिश राजा स्टंट कर रहा था. स्टंट के दौरान पेट्रोल मुंह में भरकर वह आग में फूंक मारकर आग का गुबार निकाल रहा था. उस दौरान उसके शर्ट में आग पकड़ लिया. सके बाद जुलूस में अफरातफरी मच गई. चिकित्सकों के अनुसार वह 50 फीसदी झुलस चुका है. गंभीर स्थिति में उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

 

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़