खाद दुकानदार पर फायरिंग मामले में चार अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ; एक अपराधी को भीड़ ने पीट कर मौत के घाट उतारा था

खाद दुकानदार पर फायरिंग मामले में चार अन्य अभियुक्त गिरफ्तार ; एक अपराधी को भीड़ ने पीट कर मौत के घाट उतारा था

GOPALGANJ DESK –   गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए खाद बीज दुकानदार गोलीकांड मामले में पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल व सात कारतुस भी बरामद हुआ है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अभियुक्तों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलारकला गांव निवासी स्व० ललन राय के पुत्र अरूण कुमार राय, उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव

निवासी सुदर्शन मांझी के पुत्र मनु कुमार पासवान, थावे थाना क्षेत्र के भागवानपुर गांव निवासी सिकेन्द्र पासवान के पुत्र प्रियांसु कुमार और मांझागढ़ थाना क्षेत्र भांसही गांव निवासी लालबहादुर साह के पुत्र निप्पु कुमार उर्फ निकु कुमार के तौर पर हुई है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि जगदीशपुर गांव निवासी खाद व्यवसायी पवन कुमार को बदमाशों ने जमीन विवाद में गोली मारी थी. हालांकि अपराधी पवन की हत्या के लिए आये थे, लेकिन गोली फंस जाने के कारण वह खुद पवन व ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया था.

भीड़ ने उक्त अपराधी अभिषेक कुमार की पिटाई कर दी. जिसमें उसकी ही मौत हो गई. हालांकि बाइक पर सवार उसका दूसरा साथी मौके की नजाकत देखते हुए फरार हो गया था. एसपी ने बताया कि घटना के बाद दो एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. साथ ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ एसओजी-7 व थावे थानाध्यक्ष अपर थानाध्यक्ष के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया था. गठित एसआईटी ने टेक्निकल व मानवीय सूचनाओं के आधार पर कांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

इधर, मॉब लीचिंग मामले में थावे थाना के भगवानपुर गांव के प्रियांशु कुमार व मांझागढ़ थाना के भांसही गांव निवासी निप्पू उर्फ निक्कू कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल व सात कारतूस बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इन दोनों मामलों में कुल चार को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है.

Loading

42
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़