CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिक्षक से लूटपाट के प्रयास में विफल होते देख अपराधियों ने उसे चाकू से गोद दिया. घटना खैरा थाना अंतर्गत भेरिहर टोला गांव के समीप की बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार वालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उस शिक्षक का एक्स-रे और सीटी स्कैन करवाया गया और उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी सतीश कुमार राय के 39 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार बताये गये हैं. जो कि छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव स्थित जेडी सेंट्रल हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. वह विद्यालय से छुट्टी के बाद बच्चों को ट्यूशन देते हैं और ट्यूशन देने के बाद रात्रि में बाइक से अपने घर जा रहे थे. उसी बीच खैरा थाना अंतर्गत भेरिहर टोला के समीप एक बाइक सवार चार अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक कर बाइक लूटने का प्रयास शुरू कर दिया. जिस पर वह अपराधियों से उलझ गए. जिसके बाद उनके पेट पीठ और जंग सहित कई जगह पर चाकू से गोदना शुरू कर दिया. जिसके बाद वह लहुलुहान होकर चीखने-चिल्लाने लगे. इतनी देर में ग्रामीणों की नजर पड़ी तो अपराधी शिक्षक के बाइक की चाबी लेकर ही फरार हो गये.
वहीं घटना की सूचना के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक भी छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. जहां, उपचार के दौरान जख्मी शिक्षक विकास ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहे थे. उसी बीच खैरा थाना अंतर्गत भेरिहर टोला के समीप एक बाइक सवार चार अपराधियों ने उन्हें रोककर बाइक लूटने का प्रयास किया, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो उन लोगों ने उनके बाइक की चाबी छीन ली और वह उलझ गए तो अपराधियों ने उनके शरीर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना करना शुरू कर दिया. चीखने-चिल्लाने पर वह लोग उनके बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में जख्मी को पीएमसीएच रेफर किए जाने के कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी है.