CHHAPRA DESK – छपरा शहर के काशी बाजार स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को खेल पुरस्कार से सममानित किया गया. करीब सवा सौ बच्चों के बीच खेल की अलग-अलग विधाओं में शानदार प्र्ग्दर्शन के लिए कप, मोमेंटो, मेडल आदि से नवाजा गया. सम्मान समारोह में स्कूल के निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि पुरस्कार से बच्चों का मनोबल बढ़ता है. स्कूल में हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता स्फूर्ति के माध्यम से बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में स्कूल के शिक्षक जुटे रहते हैं. निदेशक ने कहा कि बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से खेल के अलावा वाद-विवाद, भाषण समेत अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
स्कूल में शैक्षणिक के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर भी लागू है. वहीं प्राचार्य यू के पाठक के कहा कि खेल के पुरस्कार वितरण में अलग-अलग वर्ग समूह के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संचालन खेल शिक्षक इरफान के अलावा सीसीए इंचार्च अंकित कुमार सिंह, उद्घोषक अमित कुमार व किड्स जोन इंचार्ज बेबी सिंह व अन्य थे. उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इनको किया गया सम्मानित
कबड्डी विजेता साक्षी, प्रिया शरण, प्रिया, शिल्पा, जस्सी और उपविजेता वैभवी, साक्षी, सौम्या, आराध्या, आफिया, भारती की टीम रही. क्रिकेट की विजेता टीम में कप्तान विकास, उप कप्तान आर्यन, प्रियांशु, रौनक, अनमोल, पवन, विराट, ऋतिक, सिद्धार्थ, नितिन और कुंदन रहे. उप विजेता टीम में पियूष कप्तान, उप कप्तान आदित्य, अभिनव, शिवम, युवराज विवेक अरमान अनिमेष अमन आरुष रहे। बैडमिंटन बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम और तान्या द्वितीय रही. बैडमिंटन बालक वर्ग में प्रणीत प्रथम दिव्यांशु प्रथम रहे. श्लोक और सत्यम दूसरे स्थान पर रहे. वॉलीबॉल बालक वर्ग में पीयूष शिवम अभिनव राजकुमार शशांक और विराट के तीन विजयी रही.
कबड्डी बालक वर्ग में पवन स्वयं नैतिक शिवम रोहन और सौरभ अंकित की टीम विजई हुई. उपविजेता कप बालक वर्ग में रोनित सत्यम आर्यन आयुष दिव्यांशु और विशाल की टीम को मिला. 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन विराज ऋषभ राज रौनित और आर्यन को प्रथम पुरस्कार आयुष्मान और विपुल को द्वितीय तथा पथ को तीसरा पुरस्कार मिला. बालिका वर्ग में अदिति राज और भारती कुमारी को पहला पुरस्कार आयुषी कुमारी और तनु सिंह को दूसरा पुरस्कार तथा अदिति कुमारी और अनुष्का सिंह को तीसरा पुरस्कार मिला. मैथ रेस में शिवांगी कुमारी और नूर फातिमा को पहला पुरस्कार, अनुष्का और कनिष्क को दूसरा पुरस्कार तथा पलक को तीसरा पुरस्कार मिला. चम्मच दौड़ में राहिला को प्रथम अनन्या को द्वितीय पुरस्कार मिला. सैक रेस में आराध्या को प्रथम, आकांक्षा को द्वितीय और अन्वी को तीसरा पुरस्कार मिला.