CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत तालाब के समीप खेलने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बड़का बनिया गांव निवासी राजकिशोर राम का 12 वर्षीय पुत्र मंटन कुमार बताया गया है. हालांकि उसके डूबने की सूचना पर परिवार वाले स्थानीय लोगों की मदद से उसे पानी से निकाल कर दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद पूरे परिवार में रोना-धोना लग गया. वहीं इस सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,
जहां संध्या पहर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बता दें बारिश के बाद पोखर, तालाब, चंवर सभी जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में डूबने की घटनाओं में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. अधिक पानी होने के कारण अंदाजा नहीं होने और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से जिले में लगातार मौतें हो रही है.