CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधानी गांव में दबंगों के द्वारा एक युवक को घर से खींचकर धारदार हथियार से मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. वहीं बीच-बचाव करने पर उसके पिता और बहन के साथ भी मारपीट की गई है. जख्मी का उपचार तरैया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जख्मी में तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव निवासी 20 वर्षीय सचिन कुमार, उसके पिता भारत प्रसाद गुप्ता एवं बहन शामिल हैं. इस मामले में पीड़ित के द्वारा तरैया थाना को प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में गांव के ही दिलशाद खान और इरशाद खान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दोनों मंसूर खान के पुत्र हैं. इस संबंध में भारत प्रसाद गुप्ता lके द्वारा थाना को दिए फर्द बयान में बताया गया है कि दो-तीन दिन पूर्व फील्ड में खेलने के दौरान उसके पुत्र सचिन कुमार से विवाद हुआ था. जिसको लेकर समझौता भी हो गया था, लेकिन मंसूर आलम के पुत्र दिलशाद खान और इरशाद खान फाइटर, रॉड और धारदार हथियार लेकर आज उनके घर पहुंचे और सचिन को घर से खींचकर धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. उस दौरान उनके द्वारा घर से खींचकर सभी के साथ मारपीट की गई है. जिसमें उनकी पुत्री भी जख्मी हुई है. वहीं मारपीट के दौरान उनके द्वारा गले से सोने का चेन भी छीने जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में डर का माहौल बना हुआ है.