खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के रोटरी में फंसकर 7 वर्षीय मासूम की मौत ; परिवार में छाया मातम

खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के रोटरी में फंसकर 7 वर्षीय मासूम की मौत ; परिवार में छाया मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में ट्रैक्टर की रोटरी में फंसकर 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत तमनपुरा गांव निवासी प्रमोद सिंह के 7 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर से खेत की जुताई हो रही थी और वहज्ञ ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था. उसी दौरान वह बच्चा ट्रैक्टर से गिरकर रोटरी में फंस गया. रोटरी में फंसकर वह पूरी तरह कट फट गया और उसकी मौत मौके पर हो गई. जब तक ट्रैक्टर रुका तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

यह देखकर घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची जनता बाजार थाना पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शल का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही पूरे घर में कोहरा मच गया.

Loading

67
Accident E-paper