CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा गांव स्थित एक खेत में बिजली का नंगा तार बिछाया गया था जिसकी चपेट में आने से खेत पटवन करने गए युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं उसके चाचा भी करंट लगने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुए है. जिनका उपचार निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद खेत में नंगा विद्युत तार लगाने वाला किसान परिवार सहित घर बंद कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि आलू व मक्का का खेत पटवन करने गए चाचा-भतीजा गये थे. जहां करंट के चपेट मे आकर चाचा झुलस गए जबकि मौके पर ही भतीजा की मौत हो गई. मृत युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा गांव निवासी श्रद्धानंद सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार सिंह बताया गया है. वहीं करंट लगने से झुलसे उसके चाचा श्वेत कुमार सिंह उर्फ भुआली सिंह बताए गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा खेत पटवन करने के लिए पाइप को बिछा रहे थे. तभी एक मक्के के खेत को नंगा तार से घेर कर उसमे करंट दौड़ाया गया था, जिसकी चपेट मे भतीजा आ गया बचाने गए चाचा भी झुलसकर घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोग उनको ईलाज के लिए गड़खा सीएचसी लेकर गए, जहां चिकित्सको ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया. वही चाचा भुआली सिंह का ईलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताए जा रहे है. इस घटना के बाद खेत में धारा प्रवाहित नंगा तार दौराने वाला किसान घर मे ताला मार कर मौके से फ़रार हो गया.

इस मामले मे मृतक के चाचा श्वेत कुमार सिंह द्वारा अपने ही गांव के रोहित कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी मे आरोप लगाया है की रोहित कुमार सिंह अपने मक्के के खेत नंगा तार घेर कर बिजली का करंट दौरा दिया था. उसी के चपेट मे आने के कारण उनके भतीजा की मौत हो गई है. वहीं थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया प्राथिमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई कर रही है.

![]()

