SIWAN DESK – सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गभीरार गांव में गेहूं की कटाई के दौरान उस समय बड़ा हादसा हो गया जब कंबाइन मशीन की चपेट में आने से दो महिलाओं की कटकर मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं खेत में गेहूं की कटनी कर रही थी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिलाएं खेत में गेहूं की कटाई कर रही थी. उसी दौरान कंबाइन चालक ने लापरवाही से मशीन चला दी. परिजनों का कहना है कि चालक नशे में था. उसने मशीन पर नियंत्रण खो दिया और दोनों महिलाओं को कुचल दिया.
वहीं सूचना के बाद रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस ने कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.