
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत फतेहपुर चैन गांव स्थित खेत में काम करने गए एक किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. मृत किसान की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर चैन गांव निवासी धर्मनाथ राय के 38 वर्षीय पुत्र उदय शंकर कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने खेत की तरफ काम में करने के लिए गया था, जहां खेत में नंगा तार टूटकर पड़ा हुआ था. जिसकी चपेट में आने से वह गिरकर अचेत हो गया.

इसके बाद जब तक परिवार वाले उसे उठाकर अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई. उसकी मौत का समाचार मिलते ही पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद घर शव के घर पहुंचते ही घर वालों में चीख-पुकार मच गई.

![]()

