खेत में कुदाल से काम कर रहे एक किसान की संदेहास्पद मौत ; परिजनों ने कहा करंट लगने से हुई मौत

खेत में कुदाल से काम कर रहे एक किसान की संदेहास्पद मौत ; परिजनों ने कहा करंट लगने से हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में कुदाल से खेत में काम कर रहे एक किसान की संदेहास्पद मौत हो गई. हालांकि परिवार वालों के अनुसार करंट लगने से मौत बताया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकर डीह गांव निवासी स्वर्गीय विद्यार्थी सिंह के 50 वर्षीय पुत्र शंभू सिंह के रूप में की गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,

Add

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत व्यक्ति के परिवार वालों ने बताया कि वह कुदाल से खेत में काम कर रहे थे. उसी बीच उन्हें करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गए. जिसके बाद वह लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई और थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़