CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुहट्टी जई छपरा गांव स्थित एक खेल में कसरत के लिए लगायें गये बीम के सहारे फंदे पर लटके युवक के शव को देखकर यह बात आग की तरह फैल गई. शव की पहचान के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. मृत युवक जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार पंचायत के खजुरहट्टी के डेरापर के टोला निवासी घुरन यादव का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू यादव बताया गया है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रक्रिया जारी थी.
बताया जा रहा है कि वह युवक पुलिस और मिलिट्री की तैयारी करता था. जिसको लेकर वह अल सुबह घर से निकला था और कसरत करने वाले बीम से गमछे के सहारे उसका शव लटकते हुए पाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. परिवार वालों का कहना है कि वह कुछ दिनों से अवसाद से ग्रसित था. जिसको लेकर उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है. वहीं इस मामले में परीक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक सह मांझी थाना अध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के खजुहट्टी जई छपरा गांव स्थित एक खेल में फंडे के सहारे लड़के का शव बराबर किया गया है. परिवार वालों के अनुसार वह डिप्रेशन में था और उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.