GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना अंतर्गत भुअला गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला की गला रेत दिया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना अंतर्गत भुअला गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला का गला रेत दिया.
जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी महिला की पहचान स्थानीय निवासी जुनैद अली की पत्नी शाहनवाज खातून के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला गांव स्थित सरसों के खेत में फसल काटने गई थी. जहां पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों के द्वारा उसके साथ मारपीट करने के बाद उसका गला चाकू से रेता जाने लगा.
जिसके बाद चीखने- चिल्लाने पर जब स्थानीय लोग पहुंचे, तब तक वह लोग उसे छोड़कर भाग निकले और उसे महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभार ने बताया कि जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.